India Vs England 5th Test: Rishabh Pant's Mistake Cost India as 5 Penalty Runs | वनइंडिया हिंदी

2018-09-10 1

In Cricket, there is a rule. If Any bowlers's ball touches the helmet of Wicket-keeper when that is placed on the ground. In that case, Fielding team has to give 5 runs as penalty. During Oval Test match, Such case happened When Mohammed shami's delivery was couldn't picked up by Rishabh pant and it touched the helmet. #INDvsENG, #Rishabhpant, #teamindia

क्रिकेट में एक मजेदार नियम है. अगर, किसी गेंदबाज की गेंद पीछे विकेटकीपर से छूटकर ग्राउंड पर पड़े उसके हेलमेट से लगती है. तो उसपर बल्लेबाजी कर रही टीम को पांच रन मिलते हैं. फील्डिंग कर रही टीम को ये पांच रन पेनल्टी के तौर पर देना होता है. क्योंकि हेलमेट की वजह से गेंद रूक जाती है. इस नियम का सही तरीके से इस्तेमाल होते आज ओवल के मैदान पर देखने को मिला. जब बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की टीम को फ्री में पांच रन मिले. दरअसल. 101वें ओवर की गेंदबाजी मोहम्मद शमी कर रहे थे.